UP Politics : उत्तर प्रदेश की राजनीति में इनदिनों पोस्टर वार शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर जगह-जगह पोस्टर लगे देखे जा रहे हैं. वहीं अब इसके जवाब में अब सपा की तरफ से राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि, ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वायरल वीडियो राज भवन चौराहे से सपा कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़क का बताया जा रहा है, जहां पोस्टर लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता विजय प्रताप यादव ने पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में लिखा गया “जुड़ेंगे तो जीतेंगे” इस पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर लगी दिखाई दे रही है. पोस्टर वॉर के बीच सपा समर्थकों का यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.
संजय निषाद पोस्टर भी हुआ था वायरल
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी अलग-अलग पोस्टर वायरल हुए थे, बीते दिनों सपा की तरफ से एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था, बटेंगे, न कटेंगे. इससे अखिलेश यादव के जन्मदिन पर एक पोस्टर सामने आया था जिसमें लिखा था ’27 का सत्ताधीश’ पोस्टर वार में यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का भी एक पोस्टर सामने आया था. इसमें लिखा था ‘2027 का नारा निषाद है सहारा’. इसमें दीपावली की बधाई दी गई थी.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के लिए करीब तीन साल का वक्त बाकी है लेकिन सूबे की सियासत में पोस्टर वार चर्चा का केंद्र बना हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान शुरू हुआ ये संग्राम अभी रुकता दिखाई नहीं दे रहा है. बहरहाल ये पोस्टर वार चुनाव परिणाम में कितना असर डालेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस पर यूपी में सियासत खूब हो रही है
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”