BiharNews : जहरीली शराब से अब तक 43 की मौत, प्रशासन अब कर रहा छापेमारी

बिहार

Bihar News : जहरीली शराब से बिहार में बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के बाद बिहार प्रशासन चिर निद्रा से जाग उठा। बिहार के सिवान, सारण और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब से 43 लोगों की मौत की बात सामने आई है। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जिसमे बैकुंठपुर, मांझा और बरौली थाना क्षेत्र के दियारे इलाके से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की गई है।

ड्रोन कैमरे से 140 ठिकानों पर की गई छापेमारी :

एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर दियारे इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब की भट्ठियों की पहचान कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। पुलिस ने अर्धनिर्मित शराब को नष्ट करने के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरणों, गैस चूल्हों, ड्रम और गैलनों को भी मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस ने अब तक 140 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान 5,000 लीटर से ज्यादा देशी शराब को नष्ट किया गया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा :

बिहार शराब कांड में जानकारी के अनुसार कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो सारण में 11 और सिवान में 30 मौत हुई है. वहीं 2 मौत गोपालगंज में भी हुई है। हालांकि बिहार पुलिस डीजीपी आलोक राज ने अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जिसमें सिवान में 20 और सारण में 5 लोगों की मौत हुई है। हालांकि सारण में यह आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। गुरुवार की रात तक सारण में 6 लोगों की और मौत की सूचना आयी है। इस तरह से सारण में कुल 11 लोगों की मौत की सूचना है।

73 लोग इलाजरत :

सारण और सिवान में अब तक 73 लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। मरीज के साथ आए परिजनों ने कहा कि गांव में खुलेआम शराब मिलती है। जहरीली शराब पीने से सभी की मौत हुई है। कुछ मरीज तो खुद शराब पीने की बात कबूल रहे हैं। जो अब तक जिंदा हैं उनकी आंखों की रोशनी चली गयी है। पटनी पीएमसीएच में भी भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *