चंदौली : बनौली फीडर क्षेत्र के कोरी गांव में पिछले एक पखवाड़ा से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर चार बार जल जाने से इस उमश भरी भीषण गर्मी से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ जमकर हो हल्ला मचाया। आलम यह है कि हर दो दिनों में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर जल जाया कर रहा है वहीं विभागीय लोग अभी तक तकनीकी गड़बड़ी को समझ नहीं पा रहे हैं।
उक्त गांव में लगा 100 के वी का ट्रांसफार्मर पिछले एक पखवाड़ा से बार-बार जल जाया कर रहा है एक पखवारा से बिजली की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ खूब हो हल्ला मचाया तत्पश्चात उच्च अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता के बाद ग्रामीण शांत हुए। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी इतने दिनों से तकनीकी गड़बड़ी का नाम लेकर केवल कोरा आश्वासन दे रहे हैं। विभागीय जे ई एक बार भी समस्या को दूर करने के लिए मौके पर नहीं आए अधीनस्थों के सहारे ही विभाग पिछले एक पखवारा से गांव की विद्युत समस्या को दूर करने का कोरा आश्वासन दे रहा है। ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द ही गांव की विद्युत समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस संबंध में एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या संज्ञान में है नया ट्रांसफार्मर लगाकर जल्द ही आपूर्ती बहाल कर दिया जाएगा। इस दौरान जैनेंद्र प्रताप सिंह, रामवंती देवी,केवला देवी,जोगेंद्र प्रताप सिंह,सुराहू यादव,प्रशांत सिंह,पार्वती देवी,सुखराम आदि लोग शामिल रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”