चंदौली : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई का मामला ऊपचुनाव में भाजपा की मुसीबतें बढ़ा सकता है। वायरल वीडियो को विपक्ष नेताओं ने हाथों हाथ लिया है। सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करके भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया है। लिखा है ” पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण”।
दरअसल शुक्रवार को विद्युत विभाग के विजिलेंस टीम के सिपाही और संविदा पर कार्य चालक को रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा। उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठकर पीटते हुए थाने ले आए। इस दौरान मौके पर सकलडीहा विधानसभा के उम्मीदवार रहे सूर्यमणि तिवारी और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं मौजूदगी में दबंगई का पूरा खेल खेला गया। भाजपा नेताओं और पुलिस व विजिलेंस टीम के बीच चली घंटे बातचीत के बाद भी पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर बोलने से बच रही थी। बाद में भाजपा के करीब 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हालांकि इस पूरे मामले पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि रिश्वत लेने के आरोप में जनता इनलोगों को पीट रही थी। हमने उन्हें बचाकर अपनी गाड़ी से थाने लाया है।
वहीं रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर उन्हें ही घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा है ” भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण। अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा “।
” बस यही दिन देखना बाक़ी था “।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”