Varanasi News : सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है. इसे लेकर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishvnath Mandir) की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब श्रद्धालु घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishvnath Mandir) के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishvnath Mandir) में बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. पिछले साल 139 देशों के लोग महादेव के दर्शन करने के लिए काशी पहुंचे थे.
इस साल सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष इंतजाम किया गया है. देश और विदेश के बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो हर साल सावन में बाबा के दर्शन करने के लिए आना तो चाहते हैं, लेकिन खर्च और अन्य कारणों के चलते नहीं आ पाते हैं. इसलिए महाशिवरात्रि के विशेष पर्व से बाबा के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक का करेंगे लाइव दर्शन :
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से महादेव के दर्शन Youtube , facebook जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर किया जा सकता है. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक के साथ ही लाइव दर्शन भी कर सकेंगे. गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. भक्त बाबा के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं. वहीं बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो सावन में भारी भीड़ और अन्य कारणों से काशी नहीं जा पाते. ऐसे में अब काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की इस ऑनलाइन सुविधा से श्रद्धालु घर बैठकर आसानी से महादेव के दर्शन कर पाएंगे.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”