Chandauli : सेना में तैनात सूबेदार मेजर सुरेश यादव की हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश

चंदौली : सेना में तैनात सूबेदार मेजर सुरेश यादव की हादसे में मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। हाल ही में वो अभी एक सप्ताह की छुट्टी काटकर ड्यूटी ज्वाइन किए थें। अचानक हुई घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं पूरे गाँव सन्नाटा पसरा हुआ है।

दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पर गांव निवासी सूबेदार मेजर सुरेश यादव सेना के ईएमई बटालियन गुवाहाटी में तैनात थें। अभी कुछ दिनों पगले ही वो प्रमोशन पाकर सूबेदार मेजर बने थें। जिसके बाद वो एक सप्ताह की छुट्टी पर घर आए थें। छुट्टी बिताने के बाद वो कुछ दिन पूर्व ही अपनी बटालियन में पहुँचे थें कि सोमवार कक उनकी मौत की खबर सुनकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना से घर मे मातम पसर गया वहीं पूरे गांव में गम के बादल छा गए। देखते ही देखते घर के आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

जानकारी के अनुसार पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी सुरेश यादव वर्ष 1996 में सेना में भर्ती हुए थे। लोगो ने बताया कि सूबेदार मेजर सुरेश यादव काफी खुश मिजाज और जिंदादिल इंसान थे। उनकी मौत के पद से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घर में पिता जवाहर यादव, माता रमा देवी, पत्नी प्रियंका यादव और दो बच्चो अनमोल (12), अमीषा (16) का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी होने के बाद उनके घर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। सभी लोगो की आंखे नम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *