चंदौली : जिले के मिनी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुग़लसराय) के प्रमुख मार्ग बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए एडीजी वाराणसी जोन (Adg Varanasi) पीयूष मोडिया ने गुरुवार को एसपी, एडीएम सीजी, एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संग जीटी रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को हटवाने का आदेश अधिकारियों को दिया। इसके बाद एडीजी ने मंडल रेल कार्यालय में डीआरएम से मुलाकात कर रेलवे स्टेशन के जायपास अतिक्रमण को हटाए जाने पर चर्चा की।
नगर स्थित जीटी रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाकर यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एडीजी वाराणसी जॉन पीयूष मोडिया ने गुरुवार को सड़क का पैदल निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने सुभाष पार्क से सपा कार्यालय तक का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर में जाम के प्रमुख स्थानों के बाबत जानकारी लेकर उसपर योजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान सब्जीमंडी को व्यवस्थित तरीके से पीडब्ल्यूडी की भूमि पर सुनोजित तरीके शिफ्ट किए जाने को लेकर चर्चा की ।इसके बाद जीटी रोड पर जगह जगह बने कट को बंद के सपा कार्यालय के पास एक बड़ा यू टर्न बनाने को कहा, वही ऑटो और ई रिक्शा के लिए स्थान निर्धारित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जीटी पर दुकानें के बाहर पटरी पर लगे बैनर पोस्टर की हटाए जाने का निर्देश दिया। साथ दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कारवाई करने के लिए एसपी को निर्देशित किया।
एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोडिया ने गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने डीआरएम राजेश गुप्ता के साथ साथ मीटिंग की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान रेलवे स्टेशन से आने बाले ऑटो को युरोपियन कालौनी से होते हुए सुभाष पार्क के पास निकाले जा का प्रस्ताव रखा जिसपर सहमति नहीं बन पाई। यहीं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले ऑटो और ई रिक्शा की व्यवस्थित किए जाने पर चर्चा हुई। जिस पर संयुक्त टीम बनाकर स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने पर भी सहमति बनी।
सामान्य पर थानों, पुलिस चौकियों या पुलिस पिकेट पर निजी फर्म, बैंक के विज्ञापन के बड़े बड़े बोर्ड लगे रहते वही नीचे में छोटा सा धाने, चौकी का नाम लिख जाता था। गुरुवार को जीटी रोड पर निरीक्षण के दौरान बस टैंड के समीप लगे विकेट बुध पर बड़ा सा एक कंपनी का विज्ञापन बोर्ड लगा देख एडीजी नाराज हो गए। उन्होंने ऐसे बोर्ड को हटवाने का आदेश दिया।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”