Lok Sabha Election 4th Phase Voting : चौथे चरण के मतदान के ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” भाजपा को चेतावनी है कि वह जनता के रास्ते में ना आए, वोटर को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध है”।
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार से अपने निर्धारित समय से प्रारंभ किया गया। चौथे चरण के मतदान के पहले अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” भाजपा को चेतावनी है कि वह जनता के रास्ते में ना आए, वोटर को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध है”।
इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने वह लोगों को वोट डालने से रोकने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही भाजपा को सामाजिक तत्व से भी तुलना करते हुए हिंसा पर उतारू होने के आरोप भी लगाया। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि बेवकूफ वोट डालने बाहर आए और इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों को जिताएं है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”