Chandauli : विभिन्न मांगो को लेकर की गई बैठक, अधिकारीयों ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश

चंदौली : वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डीडीयू के कार्यालय में सोमवार को एक बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थापना निदेशक रिजर्वेशन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के साथ ही डीडीयू मंडल के रेलवे के अधिकारी व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

बताया गया कि विभिन्न मांगों को लेकर डीडीयू मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के कार्यालय में सोमवार को एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मनोज कुमार – स्थापना निदेशक रिजर्वेशन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के साथ ही वीडियो मंगल कार्यालय के कई अधिकारी और संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पदोन्नति में आरक्षण नियमानुसार लागू करना, एससी एसटी कर्मचारी को होम स्टेशन में स्थापना करना, एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी को प्रशिक्षण करवाना, सभी शाखा को कार्यालय उपलब्ध कराने के सम्बंध में चर्चा की गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थापना निदेशक मनोज कुमार के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डीडीयू, सभी मंडल के लाइजन अधिकारी, जोनल अध्यक्ष सह केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कुमार,ओम प्रकाश जैसल मंडल कार्यालय अध्यक्ष, मंडल सचिव डीडीयू अनिल कुमार, शाखा सचिव उपेंद्र कुमार, अरुण कुमार, जय प्रकश, उदय कुमार आजाद, सरजियस भारती, अशोक कुमार-6, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार राम, राम दास,वीरेंद्र प्रसाद, चन्दन कुमार,अरविन्द कुमार चौधरी, सुनील कुमार, विजय कुमार, पूर्णमासी, विनय कुमार आदि डीडीयू मंडल संगठन के नामित पदाधिकारी गण एवं प्लान डिपो के पदाधिकारी गण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *