LokSabha Election 2024 : सीएम नितीश कुमार ने बाहुबली अनंत सिंह की जमकर की ताइफ़, बाहुबली की पत्नी की तरफ देख कही ये बातें

बिहार राजनीति राष्ट्रीय

LokSabha Election 2024 : मुंगेर में 13 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए घूम रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ललन सिंह (Lallan Singh ) का प्रचार करते हुए बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh ) और उनकी पत्नी नीलम देवी की जमकर तारीफ़ की है। अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है।  

13 मई को मुंगेर में लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2024) का मतदान है, जहां ललन सिंह एनडीए (NDA Candidate Lallan Signh) के उम्मीदवार हैं। ललन सिंह की जीत को सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रचार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर संसदीय क्षेत्र के पंडारक में आयोजित चुनावी सभी में पहुंचे। उस चूनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर मोकामा विधायक व बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मौजूद थी। नीतीश कुमार अपने भाषण के दौरान कहा कि बीच में थोड़ा-बहुत इधऱ-उधर हो गये थे लेकिन अब देखिए वह भी साथ आ गई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहुबली अनंत सिंह की भी जमकर तारीफ़ की।

Tejasvi Yadav पर साधा निशाना :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग पूरा गड़बड़ कर रहा था. माल कमाने के चक्कर में था, इसलिए हमने उन लोगों का साथ छोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद तो हम जांच तो करायेंगे ही। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1995 से हम लोग भाजपा के साथ हैं। बीच में दो बार हम इधर-उधर हो गये थे, लेकिन अब हम साथ साथ हैं।

अनंत सिंह की पत्नी को देखकर कही यह बात :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)ने बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh)की पत्नी और जनता दल यूनाइटेड की विधायक नीलम देवी की ओर देखते हुए कहा कि इनके पति से हमारा संबंध पुराना है। बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हुआ, लेकिन वह खत्म होकर फिर दोबारा आ गए हैं। इनके पिताजी से हमारे पिताजी का पुराना रिश्ता था। हम लोग 95 से साथ हैं ।

ललन सिंह को जिताने की अपील की :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी ललन सिंह को जीताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपलोगों ने हमें पांच बार जीताकर संसद भेजा है, उसी तरह से अब ललन सिंह यहां से आपके सांसद हैं। इन्होने बिना किसी की कोई जाति को देखते हुए सबके लिए काम किया है। इसलिए आपलोग इनकी जीत को सुनिश्चित कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *