चंदौली : बढ़ती गर्मी के साथ ही आगलगी की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिला है। ताजा मामला जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ अज्ञात कारणों से लगी आग ने नगदी समेत गृहस्थी का लाखों का सामान जलाकर राख कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी प्रकार काबू किया। इस दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा।
बताया गया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासिनी कुरूसून बेगम के एक कमरे में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसका धुआं ऊपर उठता देख लोगों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि घनी आबादी होने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत से आग पर किसी प्रकार काबू पाया। तब तक घर मे रखी नगदी व कपड़ा, बर्तन, बिस्तर,चारपाई सहित लाखों रुपए घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। अपने सामने घर गृहस्थी का सामान जलता देख वृद्धा कुरूसून बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गरीबी में किसी प्रकार जीवन यापन कर रही थी। जिससे इनके पास रहने के साथ ही खाने के भी लाले पड़ गए। इस दौरान काफी संख्या में वार्डवासियों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी । लेकिन कमरे में आग लगने के कारण कोई अंदर प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”