Chandauli : मुग़लसराय पुलिस ने तमंचे के साथ 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की दो बाईक बरामद

उत्तर प्रदेश क्राइम
  • लोकसभा निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष्य में प्रचलित चेकिंग अभियान में चन्दौली पुलिस को मिली सफलता
  • अवैध तमंचा व चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ तीनशातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार
  • बिहार राज्य के विभिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी कर उनमे बदलाव करके कम दामों में करते थे बिक्री
  • मवईकला अंडर पास, चौराहे पर चेकिंग के दौरान की गई गिरफ्तारी

चन्दौली : लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चेकिंग के दौरान मुगलसराय पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से 315 बोर का दो अवैध तमंचे के साथ ही दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बताया गया की आरोपित द्वारा बिहार से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी। आरोपितों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर जेल भेजा जा रहा है।तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटर साइकिले बरामद हुयी है वह चोरी की है, जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिलें चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं। 

बरामद मोटर साइकिलों का निरीक्षण किया गया तो अभियुक्त विक्की यादव से बरामद मोटर साइकिल पैशन प्रो पर BRF-4976 की नंबर प्लेट लगी है जिसका चेचिस नंबर MBLHA10BSFHF2 शेष नंबर रगडा हुआ है तथा इंजन नंबर रगड़ा हुआ है जो अपठनीय है। उक्त रजि० नं0 BRF 4976 को जरिये ई-चालान एप्प से चेक करने पर कोई भी डाटा प्राप्त नही हो रहा है। अभियुक्त विजय यादव उपरोक्त व अभियुक्त अभिषेक यादव उपरोक्त के कब्जे से बरामद अपाचे बिना नंबर प्लेट जिसका चेचिस नंबर MD634KE43D2A37249 व इंजन नंबर OE4AD2424387 अंकित है जिसे ई चालान एप्प से चेचिस नंबर से देखा गया तो वाहन का रजि० नं0 BR 01 BQ 3517 तथा वाहन स्वामी का नाम सौरव भरद्वाज पुत्र श्रवण कुमार नि० ग्राम दिवान मोहल्ला पाटो की बाग पटना तथा इंजन नंबर OE4AD2424387 पाया गया।गिरफ्तार आरोपितों की पहचान 

विक्की यादव (21) पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय  के पास से 315 बोर का तमंचा व 250 रुपए बरामद हुए, साथ ही विजय यादव (26) पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय के पास से 315 बोर का तमंचा व 200 रुपए बरामद किया गया, वहीं अभिषेक यादव (18) पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के पास से महज 150 रूपए बरामद किए गए।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 वीरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी शिवाला, उ0नि0 अभयचन्द यादव थाना मुगलसराय, उ0नि0 खुशबू यादव थाना मुगलसराय, अशोक राय, सलाम कुरैशी मौजूद रहे।

इस सम्बन्ध में मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया की चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोर गिरफ्तार किए गए है,  जिनके पास से दो अवैध असलहा 315 बोर व दो चोरी की बाइक बरामद हुई है। इनके खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *