बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 लोग घायल

राष्ट्रीय

  • मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
  • रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से हुई भगदड़
  • प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मची भगदड़
  • भगदड़ में एक यात्री की मौत, 9 लोग घायल
  • घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • RPF, GRP पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची

मुंबई : दीपावली और डाला छठ के मौके पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का सिलसिला सुरु हो चूका है। इस बिच रेल प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली है। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई है, जिसमें नौ लोगों के घायल होने की खबर है। पूरी घटना रविवार सुबह तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। राहत की बात यह है कि भगदड़ के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

BMC के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, भीड़ में मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए। बांद्रा टर्मिनस पर बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। यह घटना सुबह करीब 3 बजे की है। BMC ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

घायलों को भाभा अस्पताल में कराया गया भर्ती
सुबह-सुबह बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ में भगदड़ मच गई. घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाभा अस्पताल के एमओ डॉक्टर रितेश के मुताबिक, 9 लोग घायल हैं और उनमें से दो की हालत गंभीर है।

कौन-कौन हुए हैं घायल
गौरतलब है कि दिवाली की छुट्टियों के चलते ट्रेनों में काफी भीड़ है। सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा हुए यात्रियों के बीच हंगामा हो गया और उसके बाद भगदड़ मच गई. घायलों के नाम शब्बीर रहमान, परमेश्वर गुप्ता, रवींद्र चुमा, रामसेवक प्रजापति, संजय कांगेय, दिव्यांशु यादव, मोहम्मद शेख, इंद्रजीत सहनी, नूर शेख हैं। भगदड़ के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पश्चिमी रेलवे के CRPO ने दी जानकारी 
पश्चिमी रेलवे के सीआरपीओ विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेन नंबर 22921 मुंबई से गोरखपुर के लिए चलाई जाती है। इस ट्रेन के सारे डब्बे जनरल यानी अनारक्षित होते हैं। ट्रेन को 5:15 पर चलना था, लेकिन त्योहार के सीजन में यह तय किया कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर 2-3 घंटे पहले ही ला कर खड़ा कर दिया जाए ताकि लोग आराम से चढ़ सकें। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर आने से पहले ही लोगों ने गाड़ी में चढ़ना शुरू कर दिया। रेलगाड़ी चालू हालत में थी, जब लोगों ने उसके अंदर चढ़ना शुरू किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। 

सीआरपीओ विनीत अभिषेक ने यह भी बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार कई ज्यादा हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. केवल मुंबई से ही देशभर के अलग-अलग स्टेशनों के लिए 87 ट्रेन चल रही हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *