Sant kabir nagar : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश
  • शादी समारोह के दौरान संजय निषाद पर हुआ जानलेवा हमला।
  • संजय निषाद ने सपा समर्थकों पर लगाया आरोप।
  • संतकबीरनगर 62 लोकसभा सीट से उनके बेटे प्रवीण निषाद लड़ रहे चुनाव

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

संतकबीरनगर : यूपी के संत कबीर नगर जिले में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर एक शादी समारोह के दौरान जानलेवा हमला हुआ है, इस हमले के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं,आनन फानन में उनके समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को इलाज के लिए खलीलाबाद जिला अस्पताल ले आए, वही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के समर्थकों ने इस पूरी घटना का जिम्मेदार सपा समर्थको और कार्यकर्ताओं को बताया।

आप को बताते चले की संतकबीरनगर जिले की 62 लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके समर्थन में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद उन्हीं के संसदीय क्षेत्र मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे,उसी दौरान सपा समर्थकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। घायल अवस्था में संजय निषाद को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया,जहा पर संजय निषाद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और सपा प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से प्रार्थना पत्र लेते हुए उनका डाक्टरी परीक्षण कराया और मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *