Maharashtra Political News : महाराष्ट्र सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार के अटकलों पर अब जल्द ही विराम लग सकता है। माहारष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 43 मंत्री हो सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में और अजीत पवार व एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले चुके हैं।
महाराष्ट्र की महायुती सरकार में बीजेपी के 20 कैबिनेट मंत्री होंगे। इसके अलावा शिवसेना के 12 और एनसीपी के 10 मंत्री होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है।
गौरतलब है कि महायुति गठबंधन की ओर से विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतने के बाद पांच दिसंबर को देंवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के अलावा एनसीपी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”