TheNewsTimes | चंदौली : महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटने के नाम नहीं ले रही। महाकुंभ में स्नान करने वाले एवं स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डीडीयू जक्शन पर देखी जा रही है। सामान्य ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ट्रेन के एसी कोच में ज्यादा यात्री होने के कारण उन्हें बेचैनी हो रही है। जिसके लिए AC कोच की खिड़कियों के शीशों तक को यात्रियों ने या तो तोड़ दिए या फिर किसी प्रकार निकाल दिया।
ऐसी ही स्थिति में जब सोमवार को पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर श्रीगंगानगर-बरौनी स्पेशल ट्रेन पहुँची तो एसी कोच के शीशे गायब दिखे और अंदर मौजूद यात्री खाने पीने की चीजों के लिए गुहार लगा रहे थें। ऐसे में वहाँ मौजूद पुलिसकर्मि ने उन्हें खाने-पीने के चीजे मुहैया कराई। जिससे उन यात्रियों को राहत मिली।

दरअसल सोमवार की दोपहर में श्रीगंगानगर-बरौनी स्पेशल ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर पहुंची। इसके एसी कोच B-1, B-2, B -3 सहित अन्य एसी कोच की दो से तीन खिड़कियां खुली हुई थीं। भीड़ के कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ऐसे में वो यात्री भूख-प्यास से बेहाल थें और पानी-पानी चिल्ला रहे थें। यात्रियों की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उन्हें पानी उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं स्टाल के वेंडरों ने भी वहां पहुंच कर यात्रियों को सामान बेचा।
कमोवेश यही स्थिति प्रयागराज-मालदा टाउन में भी रही। इसमें भी AC कोच के शीशे गायब रहे और यात्री खिड़की से बाहर झांककर खाना-पानी मांगते रहे। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, गया-एग्मोर एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर, मुंबई मेल, मगध एक्सप्रेस सहित स्पेशल ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रही। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, सीएसजी एनके मिश्र, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव के साथ स्काउट गाइड की टीमें सहयोग में जुटी रहीं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”