| The News Times | गाजीपुर : दिलदारनगर RPF टीम ने एक बार फिर एसी कोच के शौचालय की छत से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। यह कार्यवाई ट्रेन संख्या 11401 पुणे सुपौल एक्सप्रेस डाउन के B2 कोच में की गई। ट्रेन का स्टॉपेज दिलदारनगर स्टेशन पर न होने की स्थिति विशेष ठहराव लेकर ट्रेन रोका गया और शराब बरामद की गई। RPF दिलदारनगर की कार्यवाई से शराब तस्कर और उसमें संलिप्त लोगों में खलबली मची है।
शौचालय में छिपाई गई थी खेप :
जानकारी के अनुसार आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा को सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 11401 डाउन के कोच संख्या B2 के शौचालय में शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है। चूँकि इस ट्रेन का दिलदारनगर में स्टॉपेज नहीं था, इसलिए सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से समन्वय स्थापित कर ट्रेन का विशेष ठहराव (Special Halt) लिया गया। देर रात जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुँची, आरपीएफ टीम ने कोच B2 की सघन तलाशी ली। शौचालय की छत से भीतर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
इस पूरी कार्रवाई में कई सवाल खड़े हो रहे हैं :
- एसी कोच के शौचालय में शराब की खेप पहुंची कैसे?
- शराब की खेप किस स्टेशन पर चढ़ाई गई?
- रेलवे सुरक्षा में लगे किस विभाग के संरक्षण पर शराब तस्करों के हौसले बुलंद है?
- शराब तस्करी का सिंडिकेट कैसे चल रहा है?
- बरामद शराब डीडीयू जंक्शन पर क्यों नहीं बरामद हो पाई शराब?
- डीडीयू जंक्शन से खुली थी ट्रेन.
तस्करों की तलाश जारी :
चेकिंग के दौरान कोच में किसी भी व्यक्ति ने शराब पर अपना दावा नहीं किया और न ही कोई संदिग्ध हाथ आया। समय के अभाव और ट्रेन के परिचालन को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शराब जब्त की। आरपीएफ ने बताया कि समय कम होने के कारण पूरी शराब नहीं उतारी जा सकी थी, जिसकी सूचना तुरंत दानापुर कंट्रोल रूम को दी गई ताकि अगले स्टेशनों पर भी सतर्कता बरती जा सके।
सुरक्षा के प्रति गंभीर रेल पुलिस :
दिलदारनगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गणेश सिंह राणा ने बताया कि शराब एक ज्वलनशील पदार्थ है, जिससे ट्रेन में आग लगने का खतरा रहता है। यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। जब्त शराब को दस्तावेजी कार्यवाही के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी दिलदारनगर को सुपुर्द कर दिया गया है। इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, उपनिरीक्षक राजीव कुमार, स.उ.नि. बीरेंद्र सिंह और आरक्षी हरिशंकर शामिल रहे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




