| The News Times | चन्दौली : मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो से करीब 30 अधिक गांजा बरामद किया। इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुगलसराय पुलिस चकिया मोड तिराहा पर विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को देख एक ऑटो अचानक ठमक गया (रुक गया)। संदेह होने पर जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तभी वह ऑटो चालक तेज गति से पुलिस पर ऑटो चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद पूरी फोर्स ने घेराबंदी कर किसी प्रकार ऑटो चालक को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान ऑटो से अलग-अलग बंडल में 30 किलो से अधिक का गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही ऑटो चालक वह उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि यह ऑटो चालक कुशीनगर के रहने वाले हैं जो गांजा के खेत उड़ीसा से लेकर आ रहे थे। इसी बीच पुलिस को देख तस्कर भय में आ गया। जब कोई रास्ता नहीं था, तब उसने पुलिस से बचने के लिए ऑटो को अचानक तेज रफ्तार कर पुलिस को कुचलने के प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्कर अपने मंसूबों में असफल रहा। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को धर दबोचा। मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन राज सिंह, रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार, एसआई मनोज तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”