Chandauli: When a woman experienced labor pains during a train journey, the RPF came to her aid.

Chandauli : जब ट्रेन से सफर के दौरान महिला को हुई प्रसव पीड़ा, RPF बनी मददगार

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) केवल रेल और यात्रियों की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है। डीडीयू जंक्शन (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) पर आरपीएफ की ‘मेरी सहेली’ टीम ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। ‘ऑपरेशन मातृ शक्ति’ के तहत मुस्तैद महिला कर्मियों ने एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर न केवल तत्काल सहायता दी, बल्कि समय की नजाकत को देखते हुए प्लेटफार्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराया। आइए देखते हैं इस दिल जीत लेने वाली खबर की पूरी रिपोर्ट।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

मानवता और कर्तव्य की यह सुखद तस्वीर उत्तर प्रदेश के डीडीयू जंक्शन से सामने आई है। जहाँ 7 जनवरी की रात आरपीएफ पोस्ट पर एक यात्री शिव कुमार चौहान बदहवास हालत में पहुंचा। शिव कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी बबीता के साथ वाराणसी से राजगीर जा रहे थे, लेकिन तभी डीडीयू स्टेशन पर उनकी पत्नी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने तुरंत आरपीएफ की ‘मेरी सहेली’ टीम को सक्रिय किया। उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान और महिला आरक्षी संगीता देवी मौके पर पहुंचे और महिला यात्री को व्हीलचेयर के जरिए अस्पताल ले जाने लगे।

अस्पताल ले जाने के दौरान प्लेटफार्म पर ही महिला की स्थिति गंभीर हो गई और प्रसव का समय आ गया। ऐसे में ‘मेरी सहेली’ टीम की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर और आरक्षी संगीता देवी ने बिना समय गंवाए साहस दिखाया और प्लेटफार्म पर ही महिला यात्री का सकुशल प्रसव कराया।

प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को तत्काल राजकीय महिला अस्पताल मुगलसराय पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। बिहार के नवादा निवासी बबीता और उनके पति शिव कुमार ने आरपीएफ टीम का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया है।

‘मेरी सहेली’ टीम की इस त्वरित कार्रवाई और जज्बे की स्टेशन पर मौजूद हर यात्री प्रशंसा कर रहा है। आरपीएफ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे हर मुश्किल घड़ी में यात्रियों के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *