| The News Times | चन्दौली : अलीनगर पुलिस की शराब बरामदगी क्रम जारी है। यह थाना क्षेत्र शराब तस्कतों के लिए मानो अभेद किला बनाता जा रहा है। उसी क्रम में पुलिस ने शनिवार की देर रात सिंघीताली से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बिहार में हुई शराब बंदी के बाद शराब तस्कर बेहद सक्रिय है। शराब तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके इख्तियार कर रहे हैं। शराब तस्कर ट्रेनों के साथ ही सड़क के रास्ते भी शराब तस्करी के प्रयास में जुटे रहते हैं। ऐसे में अलीनगर थाना क्षेत्र इन दिनों शराब तस्कतों के लिए अभेद किला साबित हो रहा है। कार्यवाई के उसी क्रम में शनिवार की देर रात करीब दो बजे अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सुचाना पर सिंघीताली के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान वालपुट्ठी की आड़ में बिहार ले जाई जा रही पंजाब निर्मित 720 पेटी अवैध शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब 1.12 करोड़ बताई गई। एक साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस वैधानिक कार्यवाई करने में जुटी है।
इस संबंध में एएसपी अनंत चंद्रशेखर (IPS) ने बताया कि बिहार की मद निषेद विभाग और चन्दौली के अलीनगर पुलिस द्वारा कार्यवाई के क्रम में सिंघीताली से एक ट्रक से 720 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.12 करोड़ बताई गई। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई जारी है। इसके साथ ही ट्रक मालिक को भी ट्रेस कर उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”