| The News Times | चंदौली : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में डिवीजनल कमेटी की बैठक मंगलवार को वाराणसी में आयोजित की गई। जिसमें रेलवे के उच्च अधिकारी और वाराणसी मंडल कि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस बैठक में भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने कई अहम समस्याओं को उठाया और उनके समाधान को लेकर चर्चा की है । सांसद ने ट्रेनों के ठहराव, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज और अंडरपास समेत विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला है।
इसके साथ ही उन्होंने डीडीयू जक्शन से हो रही शराब तस्करी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि… डीडीयू जक्शन से आरपीएफ का एक नेक्सस चल रहा है। जिले में शराब तस्करी संस्थागत तरीके से फल फूल रहा है। डीडीयू जंक्शन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। देर रात बिहार जाने वाली ट्रेनों में छापेमारी की जाए तो भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हो जाएगी। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों खासकर आरपीएफ को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनकी शह पर शराब तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। तस्करी के मामले में पिछले दिनों दो जवानों की मौत भी हो गई थी। लेकिन बावजूद इसके यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। पैसे की लालच में क्षेत्र के युवा भी इसमें शामिल होते जा रहे है। जिस पर सख्ती दिखाते कार्रवाई की जरूरत है।
सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने अपनी लोकसभा क्षेत्र की ककराही रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज बनने से विंध्याचल और मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले लोगों को आवागमन में आसानी होगी इसके अलावा ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रात में बिजली कटौती के बाद अंधेरा होने की शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्याएं सामने नहीं आनी चाहिए । भदोही रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक टॉयलेट के सुचारू रूप से संचालन करने का उन्होंने निर्देश दिया है । ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन रूट से लखनऊ के लिए ट्रेन के ठहराव को लेकर उन्होंने बैठक में मांग की है इसके अलावा हंडिया रेलवे स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की मांग करते हुए जंघई रेलवे स्टेशन के आसपास के लोगों को वैष्णो देवी व जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए जाना होता है तो काफी दूर की स्टेशनो पर जाना पड़ता है ऐसे में वहां अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन और नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की है ,सरायकंसराय, हरदुआ, प्रतापपुर ,बरौत समेत अन्य स्थानों पर अंडरपास की मांग सांसद के द्वारा की गई है ।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”