Chandauli : पहले सरिया, अब सपा कार्यालय से पंखा चोरी, जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म

उत्तर प्रदेश

. TheNewsTimes |. चंदौली : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय चंदौली से तीन पंखे चोरी होने का मामला सामने आया है। पंखे की चोरी की शिकायत चंदोली कोतवाली में दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

चंदौली में समाजवादी पार्टी इस दिनों चोरों से परेशान है। जुलाई 2024 में मुगलसराय में बन रहे सफाई इकाई कार्यालय से सरिया चोरी होने का मामला खूब सुर्खियों में छाया था। उस मामले में सपा महासचिव भी आरोपी के घेरे में थे। सपा कार्यकर्ताओं ने ही सरिया लदी दो गाड़ियों को निर्माण अधीन कार्यालय से पकड़ा था। हालांकि मामले में जैसे तैसे सपा जिला अध्यक्ष व सपा के पदाधिकारी ने किसी प्रकार अपना पीछा छुड़ाया।

वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी पड़ा की बैठक सपा जिला कार्यालय चंदौली में हुई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में पंखा चोरी होने की बात को लेकर चर्चाएं व्याप्त रही। सपा जिला कार्यालय के एंट्री पॉइंट से ही तीन पंखे गए बताए गए। जिसकी शिकायत चंदोली कोतवाली में की जा चुकी है। अब इसको लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कहीं सरिया चोरी मामले की तरह इस मामले में भी कहीं कोई गोल-मॉल तो नहीं।

हालांकि इस विषय में सपा जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर ने बताया कि समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय से पंखा चोरी का मामला सामने आया है। जिसका आवेदन चंदौली थाने में किया गया है। वही चंदौली कोतवाल ने बताया कि सपा कार्यालय से पंखे चोरी का आवेदन मिला है। मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *