चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस की फायर सेवा में तैनात दो कर्मचारियों—दारोगा अमित कुमार राय और दीवान सुरेन्द्रनाथ यादव—का एक प्रचार बैनर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बैनर में दोनों कर्मचारी वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके नाम के साथ “निवेदक” लिखा गया है। इस बैनर में स्थानीय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल की बड़ी तस्वीर भी prominently दिखाई दे रही है।
यह बैनर चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान लगाया गया था, जिसमें प्रसाद वितरण कार्यक्रम के आयोजकों के रूप में दोनों कर्मचारियों के नाम दर्ज हैं। बैनर के सार्वजनिक प्रदर्शन के बाद अब इस पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या सरकारी वर्दीधारी कर्मचारी प्रचारात्मक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं, वह भी इस तरह खुलेआम?
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि यह कृत्य उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा नियमावली का उल्लंघन है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर वर्दी में रील बनाना और खुद को “निवेदक” बताकर प्रचार करना सही है, तो फिर सरकारी सेवा की मर्यादाओं का क्या अर्थ रह जाता है?
इस पूरे मामले पर एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि, “यह आचरण पुलिस सेवा नियमावली के विरुद्ध है। मामले की जांच करवाई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि दोनों कर्मचारी काफी समय से चंदौली में तैनात हैं और सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं, जिससे पहले भी उनके प्रचारात्मक व्यवहार पर सवाल उठते रहे हैं।
अब देखना यह है कि पुलिस विभाग इस मामले में कितनी सख्ती दिखाता है और क्या इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”