| The News Times | चंदौली : मुगलसराय पुलिस ने रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की टीम द्वारा GRP बैरक मुगलसराय के पास की गई।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार, रात के समय चेकिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि 6 व्यक्ति पिठ्ठू बैग और झोला लेकर सड़क की तरफ आ रहे थे। जैसे ही इन व्यक्तियों ने पुलिस को देखा, वे पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सभी को रोक लिया और उनकी पूछताछ एवं तलाशी ली। तलाशी के दौरान इन व्यक्तियों के पास से 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान संदीप यादव, सत्य प्रकाश पासवान, उमेश राय, बिट्टू कुमार, विकास कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है।
चर्चित शराब की दुकान के समीप से हुए गिरफ्तार :
सूत्रों की माने तो बरामद शराब की खेप चकिया मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है। जो बरामदगी स्थल से महज चंद कदमो में की दूरी पर स्थित है। इतना ही नहीं बिहार में शराब की खेप भेजे जाने को लेकर यह दुकान अक्सर चर्चा में रही है। बिहार में हुई शराब तस्करों द्वारा आरपीएफ जवान की हत्या के मामले में भी इस दुकान को लोगों से भी पूछताछ की गई थी।
मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई जारी :
इस मामले में पुलिस ने मु.अ.सं. 152/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाना मुगलसराय में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम :
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादर सिंह, उ0नि0 अजय कुमार (चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी), हे0का0 सुरेन्द्र कुमार, और हे0का0 अभिषेक दुबे थाना मुगलसराय शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करी में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”