चंदौली : 12394 डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान डीडीयू जीआरपी एस्कॉर्ट ने 15 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। जीआरपी प्रभारी के अनुसार चांदी के आभूषण तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहे थे। बरामद आभूषणों और आरोपियों को आयकर टीम को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले के बाद जीआरपी बेहद चौकन्ना हो गई है। जीआरपी ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया समेत प्लेटफार्म की निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही स्कॉट ड्यूटी कर रहे जीआरपी के जवानों ने भी संदिग्धों पर पैनी नजर रखी हुई है। जिसके कारण 12394 डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान डीडीयू जीआरपी एस्कॉर्ट ने 15 किलो चांदी के आभूषण के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से बरामद आभूषण से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद जीआरपी ने आयकर विभाग को बुलाकर आरोपियों वह आभूषण को उनके हवाले सपोर्ट कर दिया।
इस सम्बंध में डीडीयू जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 12394 डाउन में जीआरपी के जवान स्कॉर्ट कर रहे थे। इस दौरान कोच संख्या एस 05 में बैठे दो लोगों पर शक होने पर उनके पास मौजूद पिडू बैग की तलाशी ले गई, जिसमे काफी मात्रा में चांदी के आभूषण पड़े मिले। इसके बाद ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचते से दोनो यात्रियों को बैग सहित ट्रेन से उतार लिया गया। थाने लाकर जांच की गई तो उनके बैग से 15 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी चांदी के आभूषण के बाबत कोई भी कागज नही दिखा पाए । जीआरपी प्रभारी ने बताया की पकड़े गए दोनो आरोपियों की पहचान रामधनी निवासी ग्राम छीकपर थाना देहात कोतवाली, आनंद पांडेय निवासी गनेश गंज बहेलिया गली , आदर्श बालिका इंटर कालेज, थाना कटरा, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई। बरामद चांदी के आभूषण की कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद जीआरपी ने बरामद चांदी के आभूषण और आरोपियों को आयकर टीम के हवाले कर कर दिया ।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”