Chandauli : स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, चाक व 2 अध्यापिका समेत आधा दर्जन बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश

चंदौली : बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगहरा गांव में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं एवं चालक घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणो ने किसी प्रकार घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके साथ उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

ये है पूरा मामला :

बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा गांव के समीप बुधवार को उस उक्त चींख-पुकार मच गई। जब बच्चों से भरी स्कूल बस अचनाक अनियत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं एवं चालक घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणो ने किसी प्रकार घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके साथ उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना घटी है। वहीं दूसरी तरफ चकिया एसडीएम समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंच कर बच्चों का हाल लेने में जुटे रहे। वहीं चालक और एक अध्यापिका की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बबुरी थाना क्षेत्र के कमहरिया स्थित आरबीएस स्कूल की बस बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान बस जैसे ही गोगहरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं व बस चालक घायल हो गया घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों ने बच्चों और महिलाओं समेत चालक को गाड़ी से बाहर निकाला इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सक घायलों के उपचार में जुट गए हैं. वहीं मौके पर पहुंची चकिया एसडीएम दिव्या ओझा व चैयरमैन गौरव श्रीवास्तव घायलों का हाल-चाल जानने में जुटी रही।

वही इस घटना पर क्षेत्राधिकार चकिया आशुतोष ने बताया कि दोपहर में एक बच्चों से भरी स्कूल बस के पलटने की सूचना डायल 112 पर मिली। इसके बाद तत्परता दिखाते हुए बबुरी एवं चकिया पुलिस मौके पर पहुंचकर आमजन के सहयोग से घायलों को रेस्क्यू किया। घटना में पांच छात्र दो शिक्षिकाएं एवं बस चालक घायल हुआ है। जिन्हें संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *