Chandauli : कावड़ यात्रा के दृष्टिगत चन्दौली पुलिस ने किया रुट डायवर्जन, देखें रुट चार्ट

उत्तर प्रदेश

चन्दौली : श्रावण मास में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए चंदौली पुलिस ने मास्टर प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत रूट डायवर्जन और नो एंट्री का रूट चार्ट बनाया गया है। जिससे शिवरात्रि एवं कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाया जा सके। यह डायवर्जन गुरुवार (01.08.2024) की शाम 08.00 बजे से दिनांक 03.08.2024 की सुबह 06.00 बजे तक लागू रहेगा।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

नो एंट्री पॉइंट :-

  • चन्धासी कोयला मंडी (मुगलसराय) से दुलहीपुर होकर पड़ाव चौराहे के तरफ आने-जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन श्रावण शिवरात्रि के दृष्टिगत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
  • कटरिया, रामनगर, पीएसी तिराहा कटेसर साहुपुरी की तरफ से आने-जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन श्रावण शिवरात्रि के दृष्टिगत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
  • आलमपुर अंडर पास से अलीनगर सकलडीहा की तरफ जाने वाले भारी वाहन का आना जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • गोधना चौराहा से गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) की तरफ आने वाले सभी प्रकार के मालवाहक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
  • अलीनगर के तरफ से गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो पड़ाव, वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों (केवल रेलवे स्टेशन पीडीडीयू नगर आने वाले को छोड़कर) को गोधना चौराहा से एनएच-19 की तरफ से डाईवर्ट किया जायेगा।
  • रामनगर से मुगलसराय वाया पड़ाव जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को पीएसी तिराहे से कटरिया एनएच-19 की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा।

श्रावण माह में श्रावण शिवरात्रि/कांवड़ यात्रा में ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जनपद चंदौली वर्ष-2024

  • आलमपुर अंडरपास डायवर्जन
चंदौली से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो आलमपुर अंडरपास ,आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे, उन वाहनों को आलमपुर अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा,जो हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
  • गोधना चौराहा डायवर्जन
बिहार, चंदौली व बबुरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए वाराणसी जाना है वे समस्त वाहन गोधना चौराहा से डायवर्ट होकर हाईवे NH-19  से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
  • चकिया तिराहा डायवर्जन
अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जो वाराणसी की ओर चकिया तिराहा, कस्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
  • पड़ाव डायवर्जन
क़स्बा मुगलसराय से पड़ाव होते हुए वाराणसी की ओर जाने वाले समस्त वाहन को शाहुपुरी से यू टर्न लेकर रामनगर की तरफ से हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
  • कटरिया तिराहा डायवर्जन/रोक
 कटरिया तिराहे से रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • शाहुपुरी तिराहा डायवर्जन
 रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को साहूपूरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • लंका मैदान तिराहा डायवर्जन/ रोक
हाईवे से लंका मैदान तिराहा होते हुए पड़ाव आने वाले बड़े वाहनों को लंका मैदान पर ही रोका जाएगा।
  • पीएसी तिराहा डाईवर्जन/रोक
कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें पीएसी तिराहे से कटरिया, एन0एच0-19 की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  • एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन
 क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को साहूपुरी रोड पर डाईवर्ट किया जायेगा किसी भी वाहन को पड़ाव की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *