चंदौली। जिले के चकरघटृटा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव के समीप रविवार को उस वक्त चींख-पुकार मच गई, जब करवंदिया बंधी में भैंस को नहलाने के दौरान एक किशोर डूब गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बंधी में कूदकर उसे बाहर निकाला और तत्काल उसे गंभीर हालत में सोनभद्र अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव के समीप करवंदिया बंधी में रविवार की सुबह भैंस को नहलाने के दौरान एक किशोर शिवम मौर्य (11) गया था। इस दौरान बंधी में पानी भरा था। शिवम अपनी भैंस को लाहलने के लिए बंधी में उतरा तो वो खुद भी बंधी में नहाने लगा। इस बीच शिवम का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डुबने लगा। स्थानीय लोगों शिवम को डूबता देख बंधी के पास पहुँचे। तब तक वो पानी मे दुब चुका था। लोगों ने बंधी में कूदकर उसको बाहर निकाला, आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद से घर वाले में कोहराम मच गया। परिजनों के क्रंदन से पूरे गाँव मे मातम पसर गया।
शिवम मौर्य मझगावां गांव निवासी अनिल मौर्य के तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा था। घटना के बाद से उसकी मां रेखा व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”