चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा धूसखास मौजा के गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग लग जाने से करीब तीन एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इस बाबत ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया। वहीं किसानों ने प्रशासन द्वारा मिलने वाली मुआवजा की मांग की है।जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित रेवसा मौजा के धूसखास गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खड़ी फसल में आग लग गयी। देखते ही देखते आज बेकाबू होकर विकराल रूप पकड़ लिया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण सख्ते में आ गए। हालांकि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगें। वहीं कुछ लोगों ने आगलगी की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे
दी। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुँच गई। इस बाबत ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग कक काबू कर लिया। लेकिन जबतक आग पर काबू किया गया तब तक धूसखास गांव के किसान निजामुद्दीन का करीब डेढ़ बीघा व राम सकल यादव का करीब दो बीघा की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
वहीं पुर्व प्रधान विजय मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से गांव के किसानों पर आने वाला बड़ा संकट टला है। अन्यथा आग की लपटें आसपास के सभी गेहूं की खड़ी फसल को अपने आगोश में लेने को आमादा थीं। वही दोनों किसानों को प्रशासन से सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा दिलाने की मांग की है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”