Image By Social Media

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस श्रीलंकाई गेंदबाज को बनाया हिस्सा

खेल

Dushmantha Chameera:  IPL 2024 सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की टीम ने गस एटकिंसन का रिप्लेसमेंट तलाश लिया है. गस एटकिंसन की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गस एटकिंसन को 1 करोड़ रुपए में खरीदा था.

गस एटकिंसन की जगह दुष्मंथा चमीरा केकेआर का हिस्सा बने

वहीं, श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा IPL में लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रह चुके हैं. बहरहाल, अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने दुष्मंथा चमीरा को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल 2022 सीजन में दुष्मंथा चमीरा केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे. उस सीजन दुष्मंथा चमीरा ने 12 मैचों में 9 विकेट झटके थे. लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2024 में किसी टीम ने दुष्मंथा चमीरा को नहीं खरीदा था. हालांकि, अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने गस एटकिंसन की जगह दुष्मंथा चमीरा को बतौर रिप्लेसमेंट टीम का हिस्सा बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *