Chandauli: A drug racket was being run under the guise of selling foul-smelling fish; police uncover the operation.

Chandauli : बदबूदार मछली की आड़ में चल रहा था नशे का खेल, पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चन्दौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सैयदराजा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक में मृत मछलियां लाद रखी थीं, ताकि बदबू के कारण कोई तलाशी न ले सके। लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे तस्करों की यह चालाकी धरी की धरी रह गई। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

चंदौली के सैयदराजा इलाके में नेशनल हाईवे-2 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस और स्वाट टीम ने काले शाह बाबा मजार के पास घेराबंदी कर एक 12 चक्का ट्रक को रोका। मुखबिर की सूचना पर लगी इस बैरिकेडिंग ने उड़ीसा से बिहार जा रहे नशे के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।

जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो चालक ने बताया कि इसमें मछलियां लदी हैं। ऊपर से देखने पर बर्फ में दबी ‘प्यासी मछली’ के 20 कैरेट दिखाई दे रहे थे, जिनसे तेज दुर्गंध आ रही थी। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो मछलियों के नीचे छिपाकर रखे गए 435 किलो 500 ग्राम गांजे के 18 बड़े बंडल बरामद हुए।

पुलिस ने मौके से तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो मिर्जापुर जिले के मड़िहान के रहने वाले हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वे इस खेप को उड़ीसा से लेकर आ रहे थे और बिहार के बाजारों में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे।

पुलिस की इस बड़ी सफलता ने सीमावर्ती इलाकों में तस्करी करने वालों की कमर तोड़ दी है। सैयदराजा थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की इस संयुक्त कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *