Drunk driver's rampage: Out-of-control Scorpio hits several vehicles, runs over pedestrians, one young man killed.

नशेबाज ड्राइवर का तांडव : बेकाबू स्कॉर्पियो ने कई वाहनों को मारी टक्कर, राहगीरों को रौंदा, एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चन्दौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहाँ नशे में धुत एक स्कॉर्पियो चालक ने सड़क पर मौत का तांडव मचाया। मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव चौराहे पर बीती रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए चार लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर धुनाई की, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

रात के करीब 10 बजे थे, पड़ाव चौराहा अपनी सामान्य रफ्तार में था, तभी पीडीडीयू नगर की तरफ से आ रही पश्चिम बंगाल नंबर की एक सफेद स्कॉर्पियो काल बनकर सड़क पर दौड़ने लगी। शराब के नशे में धुत चालक हरीश यादव ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी एक कार, ऑटो, ई-रिक्शा और साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो ने कई राहगीरों को बेरहमी से रौंद दिया और अंत में डिवाइडर से जा टकराई। चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की और चालक हरीश यादव को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार एक अन्य युवक मौका पाकर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घायल को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा। दुर्भाग्य से, चौरहट निवासी 20 वर्षीय इरशाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सलमान और इम्तियाज नाम के दो युवक अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर लिया है और हाईवा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को कोतवाली ले आई है।

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना निर्दोष लोगों के लिए कितना घातक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *