| The News Times | चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। अलीनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। गांजे की खेप उड़ीसा से बिहार ले जाई जा रही। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है। गांजे की खेप के साथ पुलिस ने एक शातिर तस्कर को भी दबोचा है।
दरअसल जिले के अलीनगर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब मुखबिर की सटीक सूचना पर पचफेड़वा रिंग रोड पुल के पास एक ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। शातिर तस्करों ने ट्रक के डाले और ड्राइवर केबिन के बीच में एक विशेष रैक बना रखा था। तलाशी के दौरान इस गुप्त रैक से कुल 37 बंडल अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन करीब साढ़े 79 किलो है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपचंद्र के रूप में हुई है, जो औरैया जनपद का निवासी बताया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह गांजा उड़ीसा से लेकर गाजीपुर के रास्ते बिहार जा रहा था। पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अब ट्रक मालिक और तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े नामों की तलाश में जुट गई है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




