| The News Times | गाजीपुर : ट्रेनों से शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। जिसके लिए शराब तस्कर नए- नए पैतरे आजमाते रहते हैं। ताजा मामला डीडीयू-पटना रेलखंड के दिलदारनगर स्टेशन का है। जहां मुखबिर की सूचना पर RPF व GRP ने 22362 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस (जिसका ठहराव दिलदारनगर स्टेशन पर नहीं है) का विशेष ठहराव लेकर भारी मात्रा 40 हजार की शराब बरामद की।
मुखबिर की सूचना पर रुकी ट्रेन :
बताया गया कि RPF को मुखबिर के माध्यम से पक्की सूचना मिली थी कि अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या S6, S7 में भारी मात्रा में शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है। आशंका जताई गई थी कि बिहार सीमा में प्रवेश करते ही वैक्यूम प्रेशर (ACP) कर शराब को उतार लिया जाएगा। चूँकि इस ट्रेन का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं था, इसलिए सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से विशेष अनुमति लेकर ट्रेन को यहाँ रुकवाया गया।
S6, S7 कोच से मिले 8 लावारिस बैग :
मंगलवार की सुबह करीब 10:31 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 02 पर पहुँची, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान कोच संख्या S6 और S7 से कुल 08 लावारिस बैग बरामद हुए। बैगों को खोलने पर उनमें से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं। हालांकि, कोच में मौजूद किसी भी यात्री ने इन बैगों पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति पकड़ में आया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शराब की खेप कहाँ से चढ़ी थी। कयास लगाया जा रहा है कि यह शराब की खेप डीडीयू जंक्शन से चढ़ाई गई होगी।
सुरक्षा के लिहाज से बड़ी कार्रवाई :
इस संबंध में गणेश सिंह राणा ने बताया कि शराब न केवल बिहार में प्रतिबंधित है, बल्कि यह एक ज्वलनशील पदार्थ भी है। ट्रेन में इतनी बड़ी मात्रा में शराब ले जाना यात्रियों की जान-माल के लिए बड़ा खतरा बन सकता था। बरामद शराब को जब्त कर जीआरपी दिलदारनगर को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।
कार्यवाही में शामिल टीम :
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी गणेश सिंह राणा, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, स.उ.नि. ऋषिकेश शर्मा, आरक्षी अरुण कुमार व हरिशंकर। वहीं जीआरपी से उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, मुख्य आरक्षी अजित कुमार व आरक्षी विनोद कुमार।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




