| The News Times | चन्दौली : अक्सर विवादों के कारण चर्चाओं में रहने वाला ‘द गुरुकुलम स्कूल’ एक बार फिर से सुर्खियों में है। स्कूल के म्यूजिक टीचर पर एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा के परिवार ने स्कूल की प्रधानाचार्य पर आरोपी शिक्षक को भगाने का भी आरोप लगाया है। हालांकि यह घटना जिले के बड़े नामचीन व्यापारी के शिक्षण संस्थान से जुड़ी होने कारण पुलिस भी इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
मामले में छात्रा की मां की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पुत्री प्रतिदिन स्कूल केके ट्रैवलर से स्कूल आती जाती थी। वहीं म्यूजिक टीचर धीरज भी उस वाहन में साथ आता जाता था। आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाचार्य से की तो कार्रवाई के बजाय बात को दबाने का दबाव बनाने लगी । पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक को पीछे के दरवाजे भगा दिया।
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर अलीनगर थाना में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में ‘द गुरुकुलम स्कूल’ के प्रिंसिपल ने बताया कि मामले में सीसीटीवी की जाँच की जा रही है उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




