Chandauli : गैस सिलेंडर भरी डीसीएम से टकराई ट्रक, बाल-बाल बची बड़ी दुर्घटना

उत्तर प्रदेश
  • डीसीएम और खड़ी ट्रक की भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल

| The News Times | चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। लखीमपुर से हावड़ा की ओर जा रही एक डीसीएम ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी गैस सिलेंडर लदी ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

हादसे के वक्त डीसीएम ट्रक में चालक और खलासी मौजूद थे, जो केबिन में बुरी तरह फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को काफी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया।

घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार चालक और खलासी को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि जिस ट्रक में डीसीएम ने टक्कर मारी, उसमें गैस सिलेंडर लदे हुए थे। अगर सिलेंडरों में विस्फोट हो जाता, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। गनीमत रही कि सिलेंडरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस हादसे ने एक बार फिर से हाईवे पर वाहन चालकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1 thought on “Chandauli : गैस सिलेंडर भरी डीसीएम से टकराई ट्रक, बाल-बाल बची बड़ी दुर्घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *