Chandauli : सुरु होते ही विवादों में घिरा वाटर पार्क, नशे में धुत युवकों ने मचाया तांडव, भाग खड़े हुए बाउंसर

उत्तर प्रदेश

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

| The News Times | चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर रिंग रोड स्थित वाटर पार्क शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। सोमवार को पार्क में नशे में धुत युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक युवक की बाइक की चाबी खो जाने के बाद विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे चलाए, जिससे अन्य पर्यटक भी दहशत में आ गए।

बताया गया कि मारपीट के बीच वाटर पार्क में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पार्क की सुरक्षा में तैनात बाउंसर भी मौके से रफूचक्कर होने में ही अलनी भलाई समझी। यह घटना पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वाटर पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद नशे में धुत लोगों को पार्क में प्रवेश करने दिया जा रहा है, जिससे स्पष्ट है कि प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। इसके अलावा पार्क में पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। वाटर पार्क हाल ही में शुरू हुआ है, लेकिन शुरू होते ही विवाद और अव्यवस्था के कारण लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

इस संबंध में मुगलसराय एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि पार्क के संचालन मानकों की जांच कराई जाएगी। यदि खामियां पाई जाती हैं तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *