| The News Times | चंदौली : जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सदर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पहली दुर्घटना भगवान तला गांव के पास हुई, जहां एक महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरी घटना बिछिया ग्राम के पास हुई, जहां एक अन्य महिला बाइक पर सवार थी। उसी तरह एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में भी महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भिजवाया। वहीं, घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अज्ञात वाहनों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”