| TheNewsTimes | चंदौली : महाकुंभ के श्रद्धालुओं की डीडीयू जंक्शन पर उमड़ी भीड़ के बीच अपनो से बिछड़े पांच वर्षीय आर्यन को जीआरपी ने मिलाया। अपनो से मिलने के बाद बच्चे का चेहरा खिल उठा। साथ ही परिजन ने भी राहत की सांस ली। आर्यन अपनी नानी के साथ दिल्ली से पटना जा रहा था। इसी दौरान डीडीयू जंक्शन पर अपनी नानी से बिछड़ गया था।
दरअसल 20802 मगध एक्सप्रेस से पाँच वार्षिय आर्यन अपनी नानी अंजली शाह के साथ दिल्ली से पटना जा रहा था। इसी बीच भीड़ के कारण अंजली शाह डीडीयू जंक्शन पर ही आर्यन के साथ उतर गईं। ट्रेन से उतरने के दौरान अंजली शाह ने आर्यन को कुछ सामान के साथ बैठाकर बचे हुए अन्य बैग्स को उतारने के लिए ट्रेन में पहुँची। ट्रेन वो बाहर आईं तो उन्होंने देखा आर्यन कहीं लापता हो गया है। आनन फानन में उन्होंने इसी सूचना जीआरपी को दी। जिसके बाद जीआरपी ने बच्चे को ढूढ़ना प्रारंभ किया। करीब पाँच घंटे के प्रयास के बाद जीआरपी ने बच्ची को ढूढ लिया और उसके नानी को सुपुर्द कर दिया। बच्चे को वापस पाकर अंजली शाह ने जहां राहत की सांस ली, वहीं आर्यन के भी चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
आर्यन ने बताई ये बात :
लापता हुआ आर्यन को ढूंढने के बाद जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने सर्वप्रथम बच्चों के पसंद की खाने पीने की चीज उसे दी। इसके बाद बातों बातों में आर्यन से पूछा कि जब आपकी नानी प्लेटफार्म पर सामान के साथ आपको बैठने को बोली थीं तब आप वहां से कहीं चले क्यों गए? तब आर्य ने जवाब दिया कि मुझे बड़ी जोर की टॉयलेट आई थी। टॉयलेट करने के लिए मैं गया और खो गया। आर्य ने बताया कि वह बार-बार सबसे एक नंबर प्लेटफॉर्म पूछ रहा था। ताकि वह अपने नानी के पास पहुंच सके।
वहीं जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने इस मामले में बताया कि सफर के दौरान आर्यन अपनी नानी से बिछड़ गया था। जिसे सकुशल ढूंढ कर उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। जीआरपी प्रभारी ने लोगों से अपील की सफर के दौरान अगर आप के साथ बच्चा है तो आप उसका विशेष ध्यान रखें।

मैं “धर्मेंद्र कुमार” एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।