. Short News :
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात दर्दनाक हादसा
- स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ से मची भगदड़
- रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
- रविवार की भोर से ही पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित किया जाने लगा।
. TheNewsTimes |. चंदौली : दिल्ली में शनिवार की रात हुए हादसे के बाद पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। डीआरएम राजेश गुप्ता ने रविवार की सुबह डीडीयू जक्शन पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था संभाली है।

शनिवार और रविवार की छुट्टी का असर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने वालों की संख्या पर दिखा है। शुक्रवार की रात से ही प्रयागराज जाने वालों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। रविवार को जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं रही वहीं स्नान के बाद प्रयागराज से वापस लौटने वालों की संख्या भी कम नहीं है। माघ पूर्णिमा के बाद स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए बाहर से आए अधिकारी वापस चले गए थे, लेकिन शनिवार को दिल्ली में हुए हादसे के बाद अधिकारियों को वापस बुला लिया गया।

स्टेशन पर भीड़ अनियंत्रित न हो इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्वास्थ्य, सिग्नल, कैरेज सहित विभागों के कर्मियों को भी भीड़ नियंत्रण में लगा दिया गया है।
रविवार की सुबह भी लगभग एक लाख लोगों की भीड़ रही। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज स्वयं स्टेशन पर पहुंच कर यात्रियों की भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे। वहीं डीआरएम राजेश गुप्ता अधिकारियों संग स्टेशन पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार से रविवार की सुबह तक की 71 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। इसमें पीडीडीयू से प्रयागराज, गया और पटना के साथ प्रयागराज से पीडीडीयू की ओर आने वाली ट्रेन शामिल है। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज ने बताया की पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”