- प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की पहचान होती है।
.TheNewsTimes |. अम्बेडकर नगर । मालीपुर क्षेत्र के कालेपुर महुवल मैं आयोजित
आदर्श क्षेत्रीय शिक्षा एवं खेलकूद विकास समिति की ओर से पिछले 37 वर्षों से होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में सफल प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु रविवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार जलालपुर पद्मेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन वर्षों तक टॉपर रहे प्रांजल वर्मा को विशेष पुरस्कार के रूप में साइकिल व सभी टॉपर्स के साथ-साथ 170 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित कर उपस्थित बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की पहचान होती है। और कंपटीशन से पढ़ने में ललक बढ़ती है। ऐसे कार्यक्रम के लिए समिति के संस्थापक संरक्षक सहित सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। कहा कि विद्या अनमोल रतन है इसे हासिल करके बहुत कुछ किया जा सकता है। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता राम उजागर वर्मा ने छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपके 10 वर्ष कड़ी मेहनत से आपका भविष्य उज्जवल हो सकता है कठिन तपस्या के बल पर आपके माता-पिता आपको पढ़ाने का कार्य करते हैं आप उनकी सबसे बड़ी पूंजी हैं इसलिए कुछ पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ पढ़कर कुछ हासिल करें। संस्थापक संरक्षक रमेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले लगभग 37 वर्षों से कालेपुर महुवल गांव में प्रत्येक वर्ष क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की पहचान के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है ।जिसके तहसील अंतर्गत कई विद्यालयों के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं इसमें विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा प्रश्नों का चयन किया जाता है। जहां ना तो कोई पक्षपात न ही कोई भेदभाव जैसी कोई शिकायतें आज तक मिली है। पूरी पारदर्शिता के साथ संस्था के पदाधिकारी के निर्देशन में हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है उसी का नतीजा है कि आसपास के गांव के छात्र-छात्राएं आई ए एस,पीसीएस, चिकित्सक,इंजीनियर के साथ-साथ कई पदों पर पहुंच कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।
परीक्षा में शामिल 735 में टॉपर्स के अलावा 170 परीक्षार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष जयनाथ यादव, उपाध्यक्ष राकेश वर्मा कार्यक्रम संचालक जगदीश विश्वकर्मा परीक्षा संचालक इसरार अहमद सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल रहे।
लगातार 3 वर्षों तक अपने क्लास में प्रथम स्थान आने पर ग्राम के ही महुवल पुरवा के निवासी प्रांजल वर्मा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में साइकिल प्रदान किया गया।प्राइमरी में प्रथम साक्षी – 99 ,द्वितीय अग्रिमा सिंह 98 और तृतीय स्थान नितेश चौहान ने 96 अंक प्राप्त किया। जूनियर में प्रथम प्रांजल वर्मा द्वितीय संध्या तृतीय शिखा विश्वकर्मा
प्राप्त कर पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर संस्थापक/संरक्षक रमेश कुमार चतुर्वेदी अध्यक्ष जयनाथ यादव,उपाध्यक्ष
राकेश वर्मा,परीक्षा संचालक इसरार अहमद,जगदीश विश्वकर्मा, प्रमोद वर्मा, जनार्दन यादव , शिवपूजन राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”