Good Work : जब खोया मोबाईल पाकर उपभोक्ताओं के चेहरे खिले, तो उन्होंने कहा .. “Thank you GRP DDU”

उत्तर प्रदेश

चंदौली : डीडीयू जीआरपी ने बड़ी बरामदगी की है। जीआरपी ने खोए हुए 150 मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके धारकों को सुपुर्द कर दिए। बरामद सभी मोबाइलों की कीमत करीब 22 लख रुपए बताई गई। वहीं अपने खोए हुए मोबाईल वापस पाकर उपभोक्ताओं की खुशी का ठिकाना न रहा।

दरअसल रविवार को जीआरपी डीडीयू ने मोबाइल बरामदगी का खुलासा किया। जीआरपी ने ट्रेनों सहित स्टेशन पर खोए हुए 150 मोबाइल बरामद की है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई गई। बरामद सभी मोबाइल उनके उपभोक्ताओं को सपोर्ट किया गया। वही अपने खोए हुए मोबाइल प्रकार उपभोक्ताओं के चेहरे खिल गए। इस दौरान सभी मोबाइल धार कौन है जीआरपी की पूरी टीम की काफी प्रशंसा की। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने जीआरपी की टीम का माला पहनाकर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा “Thank you GRP”.

GRP टीम को माला पहनाती मोबाईल धारक

महेश मामले पर जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू एशिया का सबसे बड़ा यार्ड है। जहाँ से करीब 250 ट्रेनों का आवागमन होता है। ऐसे में ट्रेन से सफर करने के दौरान अक्सर यात्रियों के मोबाइल या तो गुम हो जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं। जिसकी शिकायत जीआरपी को जब मिलती है तो शिकायत को संजीदगी से लेते हुए सर्विलांस टीम की मदद से उसे मोबाइल की रिकवरी की जाती है। उसी क्रम में 150 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 से 22 लाख रुपए है। सभी मोबाइल उनके ऑनर को सपोर्ट किए गए हैं। वही अपना खोया हुआ मोबाइल प्रकार सभी उपभोक्ता के चेहरे खिल गए हैं और उन्होंने जीआरपी को थैंक यू भी कहा है,।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *