Chandauli : जब प्रेमिका ने मिलने से किया इनकार, तो सनकी प्रेमी ने गला दबाकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश क्राइम

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी सीमा हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग निकालकर आई है। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मुरहू यादव निवासी हृदयपुर बताया गया है।

ये है पूरा मामला :

दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गाँव के समीप डीएफसी रेल लाइन निर्माण हेतु बनाए जा रहे पिलर के समीप एक महिला का शव मिला था। जिसकी पहचान सीमा यादव निवासी हृदयपुर के रूप में की गई। सीमा यादव के भाई गजाधर यादव ने 30 अगस्त 2024 को मुगलसराय कोतवाली पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

जांच के दौरान पुलिस को मुराहु यादव निवासी हृदयपुर और सीमा के सम्बंध जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मुराहु यादव की तलाश करनी सुरु कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम प्लांट डिपो हनुमान मंदिर के पास से मुराहु को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल लिया।

आरोपी ने कबूला अपना गुनाह :

आरोपी मुरहू यादव ने बताया कि सीमा के साथ उसके अवैध संबंध थे। आरोपी ने बताया सीमा के लिए मैंने क्या कुछ नहीं किया। उसके लिए जमीन खरीदने में पैसे की मदद की। जब भी सीमा पैसा मांगती उसको दे देता था। इसके बदले वह मुझे संबंध बनाती थी। आरोपी ने बताया कि करीब 6 से 8 महीने पहले से ही सीमा मुझे संबंध रखने से मना कर दिया था। मुझको यह बात बहुत बुरी लगी और तभी से मैंने सीमा को खत्म करने की साजिश रचनी शुरू कर दी। 28 अगस्त 2024 को बहुत बारिश हो रही थी। मैंने सोचा कि आज बहुत अच्छा मौका है उसे दिन सीमा रोज की बातें कम पर जाने के लिए निकली। मैंने उसका पीछा किया तथा उसके पहले साड़ी से ही उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर रेलवे लाइन के पास गड्ढे में फेंक दिया।

अब पुलिस आरोपी मुरहू यादव के खिलाफ कागजी कार्यवाही उसे जेल भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। गिरफ्तार करने वालीं टीम में मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह , निरीक्षक चंद्रकेश शर्मा, दीनानाथ व श्रवण कुमार आदि लोग शामिल थें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *