Bajrang Punia in Congress : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने वाले पहलवान बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) को जान से मारने की धमकी दी गई है. विदेशी नंबर से उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज आया. हालांकि बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) ने इसकी शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में कर दी है.
दरअसल, शुक्रवार को ही पहलवान बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए हैं और इसी दिन उन्हें किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन भी बनाया गया है. वहीं इसके दो दिन बाद ही बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) को जान से मारने के धमकी मिली है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग को विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें लिखा गया, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा. ये हमारा आखिरी संदेश.”
बजरंग पूनिया को धमकी मिलने पर पुलिस ने क्या कहा ?
वहीं, इस धमकी को लेकर बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा, ”बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ है. उनकी शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है. ये जांच का विषय है. इसकी जांच जारी है.”
बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) और विनेश फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे. बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगाट (Vinesh Fogat) को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. टिकट न मिलने के सवाल पर बजरंग पूनिया (Bajarang Punia) ने कहा था कि सिर्फ चुनाव लड़ना ही राजनीति नहीं है. पहले भी हम दोनों ने बात की थी कि दोनों में से एक चुनाव लड़ेगा. विनेश फोगाट (Vinesh Fogat) लड़ रही है और मैं उनका समर्थन कर रहा हूं.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”