Chandauli : डीडीयू जंक्शन पहुंची क्राइम ब्रांच और गहमर पुलिस, RPF को किया जांच से बाहर

उत्तर प्रदेश क्राइम बिहार
  • क्राइम ब्रांच के शक के घेरे में हैं आरपीएफ के कुछ सिपाही – सूत्र

चंदौली : आरपीएफ जवानों के हत्या का मामला सुलझाने में गाजीपुर की क्राइम ब्रांच टीम और गहमर पुलिस जुटी हुई है इसी बीच शुक्रवार दोनों टीम डीडीयू जंक्शन पहुंची जहां पर सीसीटीवी का एक-एक फुटेज को बारीकी से क्राइम ब्रांच टीम ने देखा और उसे दिन 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में डीडीयू से चढ़ने वाले सभी यात्रियों की जानकारी ली इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम और गहमर पुलिस ने आरपीएफ कर्मियों को जांच से दूर रखा क्राइम ब्रांच टीम के राडार पर कुछ आरपीएफ कर्मी भी हैं।

बता दे की डीडीयू मंडल के यार्ड पोस्ट और मानस नग पोस्ट पर तैनात मोहम्मद जावेद और प्रमोद कुमार की हत्या का मामला गाजीपुर की क्राइम ब्रांच टीम और गहमर पुलिस हत्या की जांच कर रही है। शुक्रवार को दोनों टीमें डीडीयू जंक्शन पहुंची जहां पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया इसके बाद स्टेशन के एग्जिट और एंट्री पॉइंट को भी टीम ने देखा। इस दौरान आरपीएफ को टीम ने पूरी जांच से दूर रखा गाज़ीपुर पुलिस के रडार पर हैं आरपीएफ के कुछ सिपाही शराब तस्करों से एंगल जोड़कर भी पुलिस कर रही है काम सबसे बड़ा सवाल जो यह है कि डीडीयू जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद तुरंत चेन पुलिंग होती है जो कई सवालों के घेरे में आरपीएफ को खड़ा करता है आरपीएफ कर्मियों जिस दिन घटना हुई उसे दिन बाड़मेर एक्सप्रेस लगभग 10 मिनट तक चेन पुलिंग में ही खड़ी रही संज्ञान लेने वाला कोई भी आरपीएफ कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा इसकी भी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है डीडीयू जंक्शन से होने वाली शराब तस्करी को भी क्राइम ब्रांच खाकल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *