चंदौली के रईस चोर! पहले चालू किया AC, फिर घर को खंगाला

उत्तर प्रदेश क्राइम

चंदौली : हाल ही में आपने सुना होगा की एक चोर घर में चोरी के नियत से घुस चोरी किया और सामान समेट लिया और जब उसे गर्मी लगी तो वह ऐसी कमरे में गया और सो गया। कुछ ऐसा ही मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में हुआ है। जहां चोरों ने सेंधमारी कर एसी की ठंडी हवा लेते हुए लाखों रुपए के गहनों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। ये घटना तब हुई जब रेलकर्मी अपने परिवार समेत रक्षाबंधन पर अपने गाँव चले गए थें। गुरुवार को जब वह वापस आए तो घर के अंदर का नजारा देख अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ये है पूरा मामला :

दरअसल जौनपुर निवासी कन्हैया लाल डीडीयू मंडल में लोको पायलट के पद पर तैनात है। जो अलीपुर थाना क्षेत्र के लोको रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर नम्बर 416(CD) में रहते हैं। रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए कन्हैया अपने पूरे परिवार के साथ 16 अगस्त को अपने गांव चले गए। इस दौरान उन्होंने अपने रेलवे सभी लाइट बंद कर क्वार्टर के सभी दरवाजों को अच्छे से लॉक किया था। जब 22 अगस्त दिन गुरुवार को कन्हैयालाल अपने परिवार के साथ अपने क्वार्टर पर वापस आए और दरवाजा खोला तो घर के अंदर का दरवाजा खुल नहीं रहा था। खिड़की से जब उन्होंने अंदर देखने का प्रयास किया तब देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।

घर के पीछे से की थी सेंधमारी :

पीड़ित कन्हैया लाल ने बताया कि पड़ोसियों के घर से सीढ़ी लाकर घर के पीछे की दीवार से किसी प्रकार अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि ईंट से बने जालीदार दीवाल की जाली तोड़कर चोर घर मे प्रवेश किए थें। घर में रखी दोनों अलमारी के दरवाजों को औजार के माध्यम से खोला गया था। अलमारी के अंदर गोपनीय लाकर को भी तोड़ा गया था। चोरों ने अलमारी में रखें सभी सामान छोड़कर सिर्फ आभूषण व नगदी पर ही हाथ साफ किया। चोरी किए गए आभूषण में दो हार, दो झुमका, एक मंगलसूत्र नौ अंगूठी, दो चैन, पायल, करधनी, मांगटीका समेत कुल 12 लाख के आभूषण शामिल थें। इसके अलावा अलमारी में रखे आठ हाजर रुपए नगदी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। इसकी सूचना पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को दी। वहीं सूचना पहुंची पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।

गर्मी से बचने के लिए चला दी AC :

कन्हैयालाल ने बताया कि वह जब अपने गांव गए थे तो घर की सभी लाइटें बंद करके गए थे। लेकिन जब वह वापस आए तो घर के अंदर की लाइट जल रही थी। साथ ही चोरों ने ऐसी भी चालू कर रखी थी। इस पूरी घटना क्रम से या अंदाजा लगाया जा रहा है की कर घर के अंदर प्रवेश कर एक चालू किया ताकि चोरी करने और अलमारी का लॉक तोड़ने के दौरान उन्हें गर्मी ना लगे। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ आभूषण और नगदी पर ही हाथ साफ किया। जबकि अलमारी में महंगे कपड़े वह रूम में एलइडी टीवी समय अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *