चंदौली : जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को ब्लॉक नियमताबाद की एक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के आवास पर हुई। जिसमें शासन द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस को दो महीने के लिए स्थगित किए जाने पर खुशी व्यक्ति की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि अभी बहुत ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शासन ने ऑनलाइन उपस्थिति को स्थगित किया है। अभी निरस्त नहीं किया है।
यह स्थगन आदेश हम सभी शिक्षक साथियों की एकजुट होकर संघर्ष और प्रचंड विरोध का परिणाम है की सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। जो हमारे प्रतिनिधियों से मिलकर इस अविवाहारिक आदेश का परीक्षण करेगी और यदि संतोषजनक निष्कर्ष नहीं प्राप्त हुआ तो हम सभी शिक्षक साथियों को लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा, और जब तक यह अब व्यावहारिक आदेश निरस्त नहीं हो जाता है। इस आदेश का प्रचंड विरोध जारी रहेगा और हम अंतिम समय तक इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार रहेंगे इसी परिपेक्ष में संयुक्त मोर्चा की भी एक बैठक स्थानीय सुभाष पार्क में हुई जिसमें वक्ताओं ने स्थगन आदेश पर खुशी जताई मगर फिर भी एकजुट रह करके जब तक अंतिम स्थगन आदेश नहीं आ जाता है या ऑनलाइन अटेंडेंस निरस्त नहीं किया जाता है तब तक सभी लोग मिलजुल करके इस आदेश के विरोध का निर्णय लिया गया।
बैठक में संयुक्त मोर्चा की संरक्षक श्रीमती सुनीता तिवारी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह संजय सिंह शक्ति जूनियर के जिला महामंत्री संजय सिंह शेषधर तिवारी मनोज कुमार तिवारी एसआरजी अनिता कुमारी महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष आशा यादव सुनीता गौतम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
इस दौरान जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक नियमताबाद के मंत्री हिमांशु कुमार तिवारी उपाध्यक्ष श्रीकांत खरवार शिवदास कुमार रामाज्ञा शर्मा सफात अली नागेंद्र कुमार जयराम प्रसाद आदि शिक्षक भी बैठक में उपस्थित थे
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”