“गर्व है कि हम हिंदू हैं…शहजादे को कैसे समझ आएगी”, राहुल के बयान पर बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश राजनीति राष्ट्रीय

लखनऊ : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘‘ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया. वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है. गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है.”

वहीं सदन में सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘‘जो अपने आप को हिंदू कहते हैं कि वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं। आप (भाजपा) हिंदू नहीं हैं.’’ इस पर प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है.

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संसद में दिए गए भाषण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने(राहुल गांधी) स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *