- एसडीएम के सामने एक वकील पर फायरिंग की गई है। फायरिंग करने वाले का हाथ ऊपर कर देने से गोली छत पर जा लगी। थोड़ा भी इधर उधर होता तो एसडीएम को भी गोली लग सकती थी।
| The News Times | प्रतापगढ़ : यूपी के प्रतापगढ़ में दबंगई और दुस्साहस की बेहद गंभीर वारदात हुई है। यहां तहसील भवन में तहसीलदार के चैंबर में एसडीएम के सामने ही एक वकील को पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता फायरिंग भी कर दी गई। संयोग से वकील ने गोली चलाने वाले का हाथ पकड़कर ऊपर कर दिया, इससे गोली छत पर जा लगी। अगर हाथ इधर उधर होता तो किसी को भी गोली लग सकती थी। सामने ही उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भी मौजूद थे। वह भी गोली लगने से बाल-बाल बचे हैं। फायरिंग होते ही पूरे तहसील परिसर में खलबली मच गई।
मौके से खोखा बरामद :
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है और एसडीएम के कार्यालय को फिलहाल सील कर दिया गया है। मौके पर पट्टी कोतवाल औऱ सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। गोली चलाने वाला भी अधिवक्ता है। इसी दौरान एक और वकील को भी पीट दिया गया है। इससे भी अपरातफरी की स्थिति रही।
बाल-बाल बचा अधिवक्ता :
वारदात में बाल-बाल बचे अधिवक्ता मनीष तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे तहसीलदार के चैंबर में उपजिलाधिकारी तनवीर अहमद के सामने ग्राम मरगूपुर के विवादित प्रकरण में अपने पक्षकार रामआसरे की तरफ से पैरवी के लिए सहयोगी अधिवक्ता रवि सिंह के पहुंचा था। उपजिलाधिकारी भी तहसीलदार पट्टी के चेंबर में मौजूद थे। आरोप है कि जैसे ही दोनों ने अपने पक्षकार का पक्ष रखना शुरू किया विकास श्रीवास्तव एडवोकेट भी चैंबर में आ गए। वह पैरवी का विरोध करते हुए गलियां देने लगे।
गोली चलाने वाला अधिवक्ता फरार :
इसी बीच पिस्टल निकालकर तान दिया और सहयोगी अधिवक्ता के उपर तानकर बोला ‘अगर तुम लोग इसकी पैरवी करोगे तो आज यहीं पर हत्या कर दूंगा। अचानक फायरिंग भी कर दी। संयोग से रवि सिंह ने विकास श्रीवास्तव का हाथ ऊपर कर दिया। इससे गोली छत पर जा लगी। एसडीएम के सामने ही हुई दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनकर तहसीलदार चैंबर की ओर लोग भागे तो गोली चलाने वाला अधिवक्ता फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची। मौके से गोली का खोखा बरामद किया है। गोली लगने से छत में भी निशान पड़ गया है। पुलिस आगे की जांच और उसके बाद एक्शन की बात कह रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”