चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर स्थिय एक कबाड़ के गोदाम में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई गई। लगभग एक बीघे के क्षेत्रफल में फैले गोदाम में रखा कबाड़ धू-धू करके जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विशाल रूप ले लिए। आग लगने की सूचना मिलते ही चंदौली और वाराणसी जिले फायर टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से शांत नही हुई है। आग की चपेट में आकर व्यापारी का लगभग 40 लाख रुपए मूल्य का कबाड़ जलकर राख हो गया है। वहीं आग की चपेट में आने से 15 से 20 हरे पेड़ भी जलकर नष्ट हो गए।
बताया गया कि बनारस के चौकाघाट के रहने वाले लालचंद अग्रहरी पिछले 12 वर्षो से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर स्थित एक बीघे की जमीन को किराए पर लेकर कबाड़ गोदाम का संचालन करते है। पूरी जमीन बाउंड्रीवाल से घिरी हुई है। लोगों के अनुसार रविवार की रात लगभग 12 बजे गोदाम में रखें कबाड़ में अचानक से आग लग गई ।
आग के विकराल रूप धारण करते ही आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया। आग को फैलता देख लोगों ने इसकी सूचना गोदाम संचालक को दी। इस दौरान पीडीडीयू नगर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग का विकराल रूप देखकर बनारस से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया। दोनो जिलों की फायर टीम आज बुझने में लग गई। सोमवार की सुबह आठ बजे तक फायर टीम कबाड़ में धधक रही आग को शांत करने में लगी रही। गोदाम संचालक के अनुसार लगभग 40 लाख रुपए के नुकसान बताया गया है ।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”